Must visit Baba Brahmeshwar nath Dham Brahmpur

Famous Shiv Mandir Brahmpur Dham, Buxar (Bihar)

बाबा भोले भंडारी की नगरी ब्रह्मपुर, की एक अलग  ही विशिष्टता है. यहा पर हरेक जगह से लोग आते है और बाबा की पूजा अर्चना करते है. महा शिव रात्रि के समय का नज़ारा अद्भुत होता है. ये मंदिर बक्सर, आरा, बलिया, छपरा  और  सासाराम मे बहुत ज़्यादा पॉपुलर है. वैसे तो बिहार ओर उत्‍तर प्रदेश के कोने कोने से श्रधालू यहा पर मिल जाते है.

History of Bhole baba Mandir Brahmpur :

brahmeshwar nath temple buxar, Bihar
Baba brahmeshwar nath Mandir, Brahmpur

ऐसी मान्यता हैं की इस मंदिर का  निर्माण स्वयं भगवान ब्रह्मा ने किया  था  . वैसे नाम से भी काफी हद तक ये मालूम  भी चल  रहा है की ब्रह्मपुर का मतलब ब्रह्मा की नगरी। ऐसा कहा जाता है की एक बार मुस्लिम शासक गजनवी इस मंदीर को तोड़ने के लिया आया।  यहाँ  लोग ने उसे ऐसा करने से मना किया और चेतावनी दी की अगर ऐसा करोगे तो भगवान शिव की तीसरी आँख खुल सकती है और वो तुम्हे नाश कर देंगे क्यों की ये मंदिर कोई व्यक्ति विशेष द्वारा निर्मित नहीं है बल्कि इस मंदिर का शिव लिंग ज़मीन से खुद निकला है और ऐसा चमत्कार है की ये हमेशा बढ़ते रहता है। इस पर गजनवी ने कहा की मुझे ऐसे भगवांन पर विश्वास नहीं है अगर वो सच में दुनिया में है तो रात भर में मंदिर का द्वार पूरब से पश्चिम की तरफ हो जाये (जैसा की हरेक शिव मंदिर का द्वार पूरब की तरफ ही होता है ) फिर मैं भी मान लूँगा और फिर कभी हम लोग दुबारा नहीं लौटेंगे।
ऐसा कहा जाता है अगले सुबह में जब गजनवी मंदिर तोड़ने आया तो देखा की इस मंदिर का द्वार पूरब से पश्चिम में हो गया था और गजनवी देख के हद्प्रद रह गया था।  आज भी इस मंदिर का द्वार पश्चिम की तरफ ही है और प्रमाण है की इस मंदिर के  शिव लिंग का  आकार समय समय पर  बड़ा ही होते  जा रहा है। इस मंदिर को लोग बड़ा ही पवित्र मानते है और अलग जगह के लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु जरुर आते है।  यहाँ पर लोग आस्था के साथ अपनी शादी भी करवाते है

 बाबा ब्रह्मेश्‍वर नाथ मंदिर का होगा कायाकल्‍प, सीएम बोले, स्‍टेशन का नाम भी बदला जाएगा

ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने 8.74 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंदिर का शिलान्यास करेंगे और पर्यटन विभाग जल्दी ही मंदिर को विकसित करने का काम शुरू करेगा। इसमें 2022-23 में 8.74 करोड़ की स्वीकृति शामिल है, जो पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया है। मंदिर को पर्यटन केंद्र में विकसित करने का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया है, और मुख्यमंत्री ने इसे समर्थन दिया है। ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर बिहार के नहीं, बल्कि भारत के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर की पौराणिक कथा के अनुसार इसका स्थान परिवर्तन भी हुआ था, जो एक चमत्कारिक घटना मानी जाती है।

Also visit Cattle fair in Brahmpur of Buxar District :

ब्रह्मपुर के लोग  के द्वारा विश्व प्रशिद्ध मवेशियों का मेला लगता है ऐसा कहा जाता है की सोनपुर के बाद यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मेला है जहा पर उत्तर प्रदेश और बिहार के किसान अपने खेती बारी के उदेश्य  से मवेशियों की खरीद बिक्री का काम करते है। यह मेला पुरे साल में एक बार लगता है. जो की फाल्गुन के महीने में लगता है Know more

How to reach Brahmpur Dham :

Coordinates : 25.35°N 84.18°E
Nearest railway station : Raghunath pur (which is only 4 k.m from shivalaya )
Nearst highway : NH 84 which goes through Brahmpur.
Pin code – 802112

6 thoughts on “Must visit Baba Brahmeshwar nath Dham Brahmpur”

Leave a Comment