...

जिंदगी की हकीकत

जिन्दगी  भी बड़ी अजीब सी होती है जो हम चाहते है वो पा नहीं सकते और जो पाया है वो हमने कभी सोचा नहीं और जो सोचते है वो मिलता नहीं जिसे खो दिया है वो याद आता है और जो हमारे पास है वो सम्भाला जाता नहीं कैसी है ये जिंदगी कोई सुलझा पता नहीं, जीवन में कभी कोई निर्णय लेना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं झुकता वही इंसान  है जिसमे जान होती है अकड़ होना तो इंसान में मूर्खता की पहचान होती है जिंदगी जीने के दो तरीके होते है पहला वो है जो आपको पसंद हो उसको हासिल करना सीख लो और जो हासिल है उसको पसंद करना  सिख लो जिंदगी जीना कोई आसान बात नहीं होती है बिना संघर्ष किये हुए कोई भी इंसान महान नहीं बन सकता  है जब तक पत्थर पर भी हथौडे  की चोट नहीं लगती है तब तक पत्थर भी भगवान  नहीं बन सकते  है जीवन के सफर में जिंदगी हमें बहुत कुछ सिखाती है कभी बहुत खुशिया देती है तो कभी बहुत गम।   पर जो इंसान हर परिसिथति में खुश रहे जिंदगी उसी के आगे अपना सिर झुकाती है इंसान को अपने चेहरे की हसी से हर गम को छुपा कर रखना चाहिए  बहुत कुछ बोलना चाहिए पर कुछ नहीं छुपाना  चाहिए खुद रूठो पर सबको मनाना चाहिए यही राज है जिंदगी का बस जीते चले जाओ बस जीते चले जाओ……… ……. …..
जिंदगी की हकीकत

जिंदगी से प्यार का जो लम्हा मिले चुरा लो अपनी जिंदगी को प्यार और खुशियो से सजा लो जिंदगी यू  ही बड़े प्यार से गुजर जाएगी बस कभी खुद हसो तो कभी रोते हुए को हँसा लो जिंदगी खुशियो की चाबी है बस इससे प्यार करो हर रात के बाद नयी सुबह का इन्तजार करो कभी न कभी तो वो पल भी आएगा जिसका आपको इन्तजार है बस हमेशा अपने रब पर भरोसा और वक्त पर एतबार करो क्यों मोम की तरह पिघलती जाती है जिंदगी क्यों हमारे हाथो से फिसलती जाती है जिंदगी हम तो बस अपनी मंजिल को पाना चाहते है पर क्यों अनचाहे रुकावटें डालती है जिंदगी। जिंदगी के सफर में अगर रास्ता खुबसूरत हो तो पता  करना चाहिए की कौन सी मंजिल पर जाती है लेकिन अगर  आपकी मंजिल खुबसूरत हो तो कभी रास्ते की परवाह नहीं करनी चाहिए

2 thoughts on “जिंदगी की हकीकत”

Leave a Comment

Seraphinite AcceleratorBannerText_Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.