Famous Shiv Mandir Brahmpur Dham, Buxar (Bihar)
History of Bhole baba Mandir Brahmpur :
Baba brahmeshwar nath Mandir, Brahmpur |
ऐसी मान्यता हैं की इस मंदिर का निर्माण स्वयं भगवान ब्रह्मा ने किया था . वैसे नाम से भी काफी हद तक ये मालूम भी चल रहा है की ब्रह्मपुर का मतलब ब्रह्मा की नगरी। ऐसा कहा जाता है की एक बार मुस्लिम शासक गजनवी इस मंदीर को तोड़ने के लिया आया। यहाँ लोग ने उसे ऐसा करने से मना किया और चेतावनी दी की अगर ऐसा करोगे तो भगवान शिव की तीसरी आँख खुल सकती है और वो तुम्हे नाश कर देंगे क्यों की ये मंदिर कोई व्यक्ति विशेष द्वारा निर्मित नहीं है बल्कि इस मंदिर का शिव लिंग ज़मीन से खुद निकला है और ऐसा चमत्कार है की ये हमेशा बढ़ते रहता है। इस पर गजनवी ने कहा की मुझे ऐसे भगवांन पर विश्वास नहीं है अगर वो सच में दुनिया में है तो रात भर में मंदिर का द्वार पूरब से पश्चिम की तरफ हो जाये (जैसा की हरेक शिव मंदिर का द्वार पूरब की तरफ ही होता है ) फिर मैं भी मान लूँगा और फिर कभी हम लोग दुबारा नहीं लौटेंगे।
ऐसा कहा जाता है अगले सुबह में जब गजनवी मंदिर तोड़ने आया तो देखा की इस मंदिर का द्वार पूरब से पश्चिम में हो गया था और गजनवी देख के हद्प्रद रह गया था। आज भी इस मंदिर का द्वार पश्चिम की तरफ ही है और प्रमाण है की इस मंदिर के शिव लिंग का आकार समय समय पर बड़ा ही होते जा रहा है। इस मंदिर को लोग बड़ा ही पवित्र मानते है और अलग जगह के लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु जरुर आते है। यहाँ पर लोग आस्था के साथ अपनी शादी भी करवाते है
बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का होगा कायाकल्प, सीएम बोले, स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा
ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने 8.74 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंदिर का शिलान्यास करेंगे और पर्यटन विभाग जल्दी ही मंदिर को विकसित करने का काम शुरू करेगा। इसमें 2022-23 में 8.74 करोड़ की स्वीकृति शामिल है, जो पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया है। मंदिर को पर्यटन केंद्र में विकसित करने का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया है, और मुख्यमंत्री ने इसे समर्थन दिया है। ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर बिहार के नहीं, बल्कि भारत के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर की पौराणिक कथा के अनुसार इसका स्थान परिवर्तन भी हुआ था, जो एक चमत्कारिक घटना मानी जाती है।
Brameshwar Nath Temple Brahampur Photos
Also visit Cattle fair in Brahmpur of Buxar District :
ब्रह्मपुर के लोग के द्वारा विश्व प्रशिद्ध मवेशियों का मेला लगता है ऐसा कहा जाता है की सोनपुर के बाद यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मेला है जहा पर उत्तर प्रदेश और बिहार के किसान अपने खेती बारी के उदेश्य से मवेशियों की खरीद बिक्री का काम करते है। यह मेला पुरे साल में एक बार लगता है. जो की फाल्गुन के महीने में लगता है Know more
Brahmeshwar Nath Dham Temple Reviews
Divinity is all around, which can only be felt not explained in words – Dr. Mondakini Gupta
A very holy spiritual place of Lord Shiva situated at Brahmpur Dham,Buxar,Bihar which is described in “Brahmpuran” also. A religious place , where so many people in lacs coming to pay their honor to lord Shiva – SK Gupta
यहा सब कुछ ठीक हैं परंतु यहाँ पर शौचालय की बहुत परेशानी है । कृपया करके शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराए। हर हर महादेव 🙏🙏 – Raj Yadav
baba barmeshvar nath ki jai
“Har Har Mahadev”
jay baba brahmeshwar nath
जय भोले नाथ
Har Har Mahadev