अगर आपने नया घर या फ्लैट लिया है तो सबसे पहले आपको बधाई अब आपको गृह प्रवेश करना है और इसके लिए आपको एक शुभ मुहूर्त में ही गृह प्रवेश करना चाहिए तो अगर आप जानना चाहते हैं कि साल 2024 में गृह प्रवेश के कौन-कौन से दिन में मुहूर्त है तो यह पोस्ट में हर एक महीने में हर एक गृह प्रवेश के दोनों को दिखाया गया है
गृह प्रवेश क्या होता है
गृह प्रवेश एक हिंदू परंपरा है किसी भी नए घर में जाने से पहले सबसे पहले हम एक समारोह या पूजा करते हैं जिसमें विभिन्न देवताओं की पूजा होती है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन होता है और नकारात्मकता कम होती है ऐसा करने से आप एक नई ऊर्जा के साथ नए घर में जाते हैं और भगवान की विशेष कृपा होती है
गृह प्रवेश मुहूर्त का महत्व
हमारे शास्त्रों के अनुसार कोई भी नया काम एक विशेष शुभ मुहूर्त नहीं करना चाहिए और जब बात गृह प्रवेश की आती है तो कभी भी नए घर में दाखिल एक शुभ घड़ी में ही करना चाहिए संस्कृत में ग्रह का मतलब घर होता है और प्रवेश का मतलब दाखिल या अंदर आना मतलब किसी नए घर में पहली बार अंदर आने की प्रक्रिया पहली बार जाकर वहां पर रहने की प्रक्रिया के लिए गृह प्रवेश समारोह होता है ऐसा करने से पूरे परिवार में लंबे समय तक खुशी समृद्धि और सद्भाव की भावना रहती है इसके अलावा इस अनुष्ठान से एक विशेष दैनिक कृपा बनी रहती है शुभ तिथियां और समय निर्धारण ज्योतिषीय चार्ट के द्वारा होता है शुभ छड़ की गणना करते समय कई चीजों पर ध्यान दिया जाता है जिम नक्षत्र सबसे महत्वपूर्ण होते हैं
गृह प्रवेश के लिए उचित दिन और समय का चयन
माघ फाल्गुन बैशाख ज्येष्ठ यह महीने गृह प्रवेश के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं
चातुर्मास के समय गृह प्रवेश से बचना चाहिए
मंगलवार को भी गृह गृह प्रवेश का कार्यक्रम तय करने से परहेज करने की बात कही जाती है इसके अलावा और साधारण स्थितियों में शनिवार और रविवार को भी गृह प्रवेश से परहेज करने की सलाह दी जाती है
चंद्र मास के शुक्ल पक्ष में दूसरे तीसरे पांचवें सातवें दसवें 11 में 12वीं इन दोनों गृह प्रवेश के लिए अनुकूल माना गया है हालांकि अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गृह प्रवेश करना अच्छा नहीं माना जाता है
गृह प्रवेश के लिए 2024 में शुभ तिथियां
जनवरी 2024 में गृह प्रवेश के लिए तिथियां
जनवरी में सिर्फ एक दिन ही शुभ मुहूर्त है और वह दिन है 3 जनवरी को सुबह 7:12 से दोपहर के 2:46 तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी
फरवरी 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त की तिथियां
हिंदू कैलेंडर और वास्तु शास्त्र के अनुसार फरवरी 2024 में 12 14 19 26 28 और 29 फरवरी को गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां है
मार्च 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथियां
क्योंकि मार्च का मौसम अच्छा होता है इसीलिए यह महीना कई लोगों के लिए पसंदीदा होता है किसी भी शुभ काम के लिए अगर आपका भी मार्च महीना पसंदीदा है तो आप तारीख तारीख 2, 6, 11, 15, 16, 27, 29 और 30 मार्च को गृह प्रवेश कर सकते हैं
अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त
अप्रैल 2024 में गृह प्रवेश के लिए सिर्फ एक दिन है और वह दिन है 3 अप्रैल 2024
अप्रैल 2024 के बाद गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त मई जून जुलाई अगस्त सितंबर और अक्टूबर 2024 में नहीं है चलिए अब आपको हम बताते हैं नवंबर और दिसंबर में गृह प्रवेश के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त है
नवंबर 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त
नवंबर 2024 में हिंदू पंचांग के अनुसार तारीख 2 4 7 8 13 16 18 और 25 नवंबर 2024 को गृह प्रवेश किया जा सकता है
दिसंबर 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार दिसंबर 2024 में गृह प्रवेश के लिए चार दिन है जो क्रमशः 5 11 21 और 25 दिसंबर को है
संजय चौबे एक डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं जिन्हे दस साल से ज्यादा का अनुभव हैं डिजिटल वर्ल्ड में। इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगो को सही राह दिखाने में मदद करना हैं जिससे वो अपनी मंजिल तक पहुंचे। ॐ नमः शिवाय !