आपके बालों के ग्रोथ के लिए सबसे बढ़िया सीरम जान ले – Best Hair Growth Tips

हेलो दोस्तों आज हमारे इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा सीरम बताने जा रहे हैं जो आपके रूखे सूखे बालों में जान डाल देगा सिर्फ दो चीजों के उपयोग से ही आपके बाल इतने अच्छे हो जाएंगे कि आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे तो चलिए बनाते हैं इस जादुई सीरम को तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन से दो चीज है जिससे इस सीरम को बनाया जा सकता है।

Serum-Rukhe-Sukhe-Baalon-Ke-Liye
सीरम बालों की जड़ों और रोम को पोषण प्रदान करता है।

सबसे पहले आपको चाय पत्ती लेनी है और दूसरी चीज छोटे वाले प्याज लेनी है छोटे वाले प्याज बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं वैसे तो आप बड़े प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन छोटी वाली प्याज बालों के लिए ज्यादा लाभकारी होते हैं तो चलिएअब इसे बंनाने की विधि को जानते हैं।

एक पतीले में आपको दो ग्लास पानी लेनी है और उसमें दो-तीन चम्मच चाय पत्ती डालनी है और प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उसी में डाल देनी है जब वह पानी उबल कर आधे से थोड़े कम बच जाए तो उसे ठंडा करके छान कर बोतल में भर लेनी है तो लीजिए आपका यह सीरम तैयार हो गया है।

अब चलिए जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे करना है आपको जब भी बालों को वाश करना हो तो रात में आपको जो भी तेल सूट करता हो उसे लगा ले और सुबह में बालों को वाश करने के एक या दो घंटे पहले इस सीरम को अपने बालों के स्कैल्प और बालों की लंबाई में भी अच्छी तरह से लगा ले और चाहे तो इसे बांध ले या सूखा ले उसके बाद एक या दो घंटे बाद किसी भी नॉर्मल शैंपू से अपने बालों को वाश कर ले।

कुछ ही दिनों के उपयोग से आप देखेंगे की आपके बालों में एक अलग ही चमक आ गई है बालों से जुड़ी हर समस्या के निदान के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें धन्यवाद।

Leave a Comment