Mutual Fund क्या है? कैसे करें निवेश की शुरुआत?

म्युचुअल फंड क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं की म्युचुअल फंड क्या होता है और यह कैसे काम करता है तू सबसे पहले चलिए स्टार्ट करते हैं कि म्यूचुअल फंड आखिर में क्या होता है तो दोस्तों म्युचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह इकट्ठा किया जाता है और फिर जो इकट्ठा पैसा होता है उसको किसी बाजार में निवेश किया जाता है छोटे-छोटे निवेशक होते हैं जो अपना पैसा SIP या और किसी माध्यम से म्युचुअल फंड में लगाते हैं और फिर उनके पैसे को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां होती है जिन्हे AMC भी बोलते हैं वह सारा कुछ देखती हैं कि निवेशकों के पैसे को कहां लगाना है कहां नहीं लगाना है।

एमसी के मैनेजर जो होते हैं वह काफी एक्सपर्ट होते हैं और उनको पता होता है इसीलिए अगर आप नए हैं आपको ज्यादा शेयर मार्केट वगैरा का पता नहीं है तो आप अपना इन्वेस्टमेंट म्युचुअल फंड से स्टार्ट कर सकते हैं।

Mutual-fund-in-details-eligibility-how-to-invest
म्यूचुअल फण्ड

क्या है ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी AMC ?

म्युचुअल फंड में जो इन्वेस्टर पैसे लगाते हैं उनके पैसों का सारा मैनेजमेंट एमसी का होता है यह अलग-अलग जगह पर पैसों को use करते हैं जैसे की कोई फाइनेंस सेक्टर में या फिर कोई रियल एस्टेट सेक्टर में। अलग-अलग जगह पर यह उनके जो मैनेजर्स होते हैं वह फंड्स को लगाते हैं जिससे कि अच्छे रिटर्न प्राप्त हो।

म्युचुअल फंड में निवेश के क्या-क्या फायदे होते हैं ?

  • पहला फायदा यह है कि आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है कि कहां अपने पैसे को लगाए क्योंकि यह काम फंड मैनेजर करता है और वह काफी अनुभवी होता है।
  • दूसरा फायदा यह है कि फंड मैनेजर आपके पैसों को एक जगह इन्वेस्ट नहीं करता बल्कि अलग-अलग सेक्टर में निवेश करता है तो अगर किसी कारणवश एक सेक्टर में मंदी आती भी है तो उससे आपके पूरे पैसों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • तीसरा बेनिफिट यह है कि आप म्युचुअल फंड छोटे से छोटे अमाउंट से स्टार्ट करते हैं जैसे की 500 और 1000 रुपए के SIP से भी आप स्टार्ट कर सकते हैं आपको किसी कंपनी के बड़े-बड़े शेयर खरीदने की जरूरत नहीं होती है आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप म्युचुअल फंड से अपनी Investment journey की शुरुवात कर सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं आगे के लिए।

म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए क्या योग्यता होती है ?

म्युचुअल फंड में कोई भी पुरुष या महिला जो भारत का नागरिक हो या फिर एनआरआई भी हो वह निवेश कर सकता है यहां तक की प्रोपराइटरशिप एलएलपी ट्रस्ट और विभिन्न तरीकों की कंपनियां भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकती है अगर आप अपने बच्चों के नाम पर म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और अगर उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपको अपनी जानकारी बैंक को देनी पड़ेगी।

अपने लिए सही म्युचुअल फंड कैसे चुने

  • पहले एक बढ़िया फंड मैनेजर को ढूंढने उनके अनुभवों को देखें और उनका ट्रैक रिकार्ड देखें एक अच्छा फंड मैनेजर ही आपके पैसे को अच्छी जगह निवेश कर सकता है
  • दूसरा जिस पोर्टफोलियो में आप निवेश करना चाहते हैं वह बढ़िया हो क्योंकि अगर आपने गलत पोर्टफोलियो का चुनाव कर लिया तो उसे आपको घाटा भी लग सकता है
  • तीसरा होता है एक्सपेंस रेश्यो, फंड मैनेजर जो ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते हैं आपके म्युचुअल फंड्स को निवेश करने के लिए कुछ पैसे लेते हैं जिससे कि कमीशन बोलते हैं यह कमीशन ज्यादा नहीं होना चाहिए वरना आपकी कमाई का कुछ भाग उनके यहां जा सकता है।

म्युचुअल फंड कैसे खरीदते हैं ?

म्युचुअल फंड खरीदने के लिए आप विभिन्न बैंकों के मोबाइल एप इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आइसीआइसीआइ बैंक का आई मोबाइल इसी तरीके से और बैंकों के भी ऐप है जिससे आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप एजेंट के माध्यम से भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

तो दोस्तों आशा है कि आप म्युचुअल फंड के बारे में भली भांति जान गए हैं अगर म्युचुअल फंड से संबंधित अगर आपको कोई और प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और उसका रिप्लाई आपको मिल जाएगा धन्यवाद

 

Leave a Comment