...

Bihar News: 4 लाख hired teachers को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए रूप रेखा तैयार हो गया हैं

Bihar News: 4 लाख hired teachers को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए रूप रेखा तैयार हो गया हैं

Bihar Teacher News Latest ये हैं की बिहार शिक्षा विभाग करीब चार लाख शिक्षकों को employee status देने के लिए सारा खाका तैयार कर ली हैं। इस खाका का नाम बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 रखा गया हैं और इसे बहुत जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल जायेगी। राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए qualified टीचर्स को शिक्षा विभाग के तरफ से आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा को पास करना होगा।

Bihar News 4 लाख hired teachers को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए रूप रेखा तैयार हो गया हैं
Bihar News 4 लाख hired teachers को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए रूप रेखा तैयार हो गया हैं

नए विद्यालय आवंटन के लिए तीन जीलो का विकल्प मिलेगा

इस परीक्षा को पास करने के तदुपरांत नियोजित शिक्षकों को तीन जीलो का विकल्प दिया जायेगा जहा पर वो पद स्थापन के लिए जा पाएंगे अतः शिक्षक अपने पसंद के चुने हुए तीन ज़िलों के आवंटित विद्यालय में योगदान दे पाएंगे।

बता दे की शिक्षा विभाग के ही एक उच्च पद ले अधिकारी ने ये बात बताई की राज्यकर्मी के दर्जा देने हेतु सम्बंधित नियमावली को अंतिम रूप दे दिया गया हैं तथा कैबिनेट की अगली बैठक में नियमावली को मंजूर होने की पूरी पूरी उम्मीद हैं। नियमावली में यह भी प्रवधान दिया गया हैं की सक्षमता परीक्षा को पास करने हेतु तीन मौके दिए जाएंगे

नियमावली में ये भी प्रावधान किया गया हैं की बिहार लोक सेवा आयोग से सफल हुए नियोजित शिक्षक को सक्षमता परीक्षा देने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्यकर्मी का दर्जा जो शिक्षक दर्जा पा लेंगे उनको विशिष्ट शिक्षक कहा जाएगा

इसका नाम बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 रखा गया है। इस नियमावली पर राज्य मंत्रिमंडल से जल्द स्वीकृति मिल जायेगी तथा राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा को पास करना होगा।

 

 

Leave a Comment

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.