घोड़ों व अन्य पशुओ लिए मशहूर है बिहार का ये मेला, अनंत सिंह से लेकर तेजप्रताप यादव तक करते हैं खरीददारी
मुग़ल काल से चला आ रहा हैं ये मेला जो की बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर क्षेत्र में लगता हैं. ज्ञात हो की यह पशु मेला सोनपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला हैं. समय के साथ आठ दिनों तक चलने वाला यह मेला अब मुख्य रूप से घोड़ो तक ही सिमट गया हैं वैसे एक समय पर यहाँ गाय, भैंस और बाकि जानवर की खूब बिक्री होती थी. यह मेला फाल्गुनी महीने में महाशिवरात्रि के समय शुरू होता हैं |
कई उन्नत किस्म के घोड़े आते हैं इस मेले में बिकने के लिए
बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ के नाम से लगने वाला इस पशु मेला में आस पास के कई राज्यों से लोग घोड़े खरीदने के लिए आते हैं. इस मेले की शोहरत बिहार के अलावा पुरे देश में फैली हुई हैं. ज्ञात हो की इस मेले से लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने मारवाड़ के रोकड़ नस्ल के घोड़े की खरीदारी अस्सी हजार रुपए में की थी. ये घोड़े काफी प्रशिद्ध हैं.
वही छोटे सरकार के नाम से जाने जाने वाले अनंत सिंह भी इस मेले से घोड़ों की खरीदारी कर चुके हैं. कई घरानों से घोड़ों का शौक रखने वाले लोगो की भी पसंद ये घोड़ा मेला है.
ब्रह्मपुर मेले में आए घोड़े के बच्चों की कीमत करीब करीब अस्सी हजार से एक लाख रुपए तक की होती है वही कई घोड़े ऐसे भी हैं जिनकी कीमत दो लाख से ढ़ाई लाख तक भी है.
Also – Must visit Baba Brahmeshwar nath Dham Brahmpur
How to reach Brahmpur Cattle Fair :
LandMark – Brahmpur Chaurasta (Buxar Road)
संजय चौबे एक डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं जिन्हे दस साल से ज्यादा का अनुभव हैं डिजिटल वर्ल्ड में। इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगो को सही राह दिखाने में मदद करना हैं जिससे वो अपनी मंजिल तक पहुंचे। ॐ नमः शिवाय !
1 thought on “Everything you need to know about famous Cattle Fair in Brahmpur”