Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में तीन कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला किया जैसे तैसे जान बची

Dog-attacks-women-greater-noida
Dog-attacks-women-greater-noida

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में तीन कुत्तों के झुंडाने एक महिला पर हमला कर दिया जिस की एक वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है यह घटना टैग जून 4 सेंचुरियन पार्क समिति के पास की बताई जा रही है महिला बहुत ज्यादा घबरा गई थी और चीखने चिल्लाने लगी थी लेकिन महिला जैसे ही वहां से भागने की कोशिश कर रही थी कुत्ते भी महिला को पीछे से दौड़ते हुए उसके ऊपर पढ़ रहे थे महिला किसी भी तरह अपना जान बचाने में कामयाब हो गई

मिली जानकारी के अनुसार महिला जब अपने घर से बाहर निकलती है तो एक कुत्ता उसे काटने के लिए पीछे दौड़ता है महिला किसी तरह उसे कुत्ते से अपने आप को बचा लेती है लेकिन इसी बीच में दो और कुत्ते आ जाते हैं और फिर तीनों कुत्ते मिलकर महिला के ऊपर हमला कर देते हैं महिला घबराकर और चिल्लाते हुए दौड़ती है इसी बीच में वह गिर भी जाती है और कुत्ते महिला पर हमला जारी रखते हैं महिला गिरने के बाद खुद से हिम्मत जताकर उठने की कोशिश करती है और फिर से अपने घर की तरफ भागने लगती है साथ में तीनों कुत्ते भी उसके पीछे भागते हैं लेकिन जैसे तैसे महिला अपने आप को बचा लेती है और महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर आते हैं और पत्थर मारकर कुत्तों को वहां से भागने की कोशिश करते हैं जानकारी के अनुसार महिला को कुछ छोटे भी आई हैं

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में घरेलू मेड पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने बोला हमला

अभी कुछ दिन पहले गौर सिटी टू इलाके में भी एक 34 वर्षीय महिला को एक जर्मन शेफर्ड ने काटा था तो इस तरह से कहा जा सकता है कि कुत्तों से अब कुछ इलाकों में परेशानी हो रही है और आम आदमी को सतर्कता से रहने की जरूरत है

Leave a Comment