Homemade Night Cream for Glowing Skin in Winter – Hindi

हेलो दोस्तों आज हम सर्दियों के लिए एक ऐसा नाइट क्रीम बनाने जा रहे हैं जिसे लगाने के बाद आपकी स्किन कभी भी ड्राई नहीं दिखेगी
दोस्तों सर्दियों में स्क्रीन का ड्राई होना एक आम समस्या है और इसके लिए हम तरह-तरह के मॉइश्चराइजर लगाते हैं लेकिन जैसे ही हम मॉइश्चराइजर को हटाते हैं या वॉश कर लेते हैं तो इसका असर पूरी तरह से खत्म हो जाता है हमें बनाना है घर में ही एक ऐसा नाइट क्रीम जिसे लगाकर आप सोएंगे तो अगले दिन दिन भर आपकी स्किन बहुत ज्यादा हाइड्रेटेड रहने वाली है

Make Night Cream
Make-Night-Cream

तो चलिए इस नाइट क्रीम को बनाना शुरू करते हैं सबसे पहले आपको लेना है दो चम्मच ऐलोवेरा जेल उसके अंदर आपको मिलना एक चम्मच ग्लिसरीन का 3 से 4 कैप्सूल विटामिन ई के और लास्ट में बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज वह यह है कि चावल का भीगा हुआ पानी।

चावल का पानी बनाने का तरीका यह है कि आप एक कप चावल को रात भर पानी में भिगो दीजिये और इसी में से सुबह में दो चम्मच पानी लेकर आप ही इस जेल में मिला दीजिए और अच्छे से मिक्स कर लीजिए तो लीजिए आपका एक नॉर्सिंग क्रीम बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप रात को सोने से पहले स्क्रीन पर लगाएंगे और 3 से 4 मिनट तक मसाज करेंगे और क्रीम को स्क्रीन के अंदर ऑब्जर्व हो जाने देंगे और सुबह आपकी स्किन आपको थैंक यू बोलेगी इसके कुछ ही दिन इस्तेमाल करते-करते आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट हो गई है

तो दोस्तों सर्दियों में अपनी स्क्रीन की देखभाल कैसे करें इससे जुड़ी हर जानकारी हमारे पोस्ट में आपको मिलती रहेगी इसलिए आप हमारे पोस्ट को पढ़ते रहें धन्यवाद

Leave a Comment